बुंदेसलिगा : बायर्न म्यूनिख ने लगातार 8वां खिताब जीता, खाली स्टेडियम में मना जश्न

दुनियाभर में कोरोना वायरस के चलते भले ही कई तरह की खेल गतिविधियाँ रुकी हुई हों लेकिन जर्मनी की बुंदेसलिगा फुटबॉल लीग बदस्तूर जारी रही. और इस बार भी पिछले सात सालों की ही तरह खिताब फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख के नाम रहा. 2013 से लगातार बायर्न म्यूनिख ही बुंदेसलिगा पर अपना कब्ज़ा जमा रहा है.

खाली स्टेडियम में  खेले जा रहे मैचों में भी टीम का जोश कम नहीं है. बात बायर्न म्यूनिख और वेर्डर ब्रेमेन के बीच हुए मुकाबले की करें तो, जैसे ही जेरोम बोटेंग के दिए गए पास को रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने नेट पर पहुंचाया; बायर्न म्यूनिख ने मैच ही नहीं खिताब भी अपने नाम कर लिया. वेर्डर ब्रेमेन को 1-0 से हराने वाली बायर्न के लिए एकलौता गोल लेवांडोव्स्की ने मैच के 43वें मिनट में किया.

बायर्न की 11वीं सीधी बुंडेसलिगा जीत ने उन्हें बोरूसिया डॉर्टमुंड से 10 अंक आगे कर दिया. पॉइंट टेबल पर शीर्ष पर काबिज़ बायर्न म्यूनिख के 76 पॉइंट हैं. बुंदेसलिगा के नियमों के मुताबिक़ पॉइंट टेबल में शीर्ष पर रहने वाला क्लब ही चैम्पियन होता है.

कोरोनावायरस के कारण सीजन को 8 मार्च को रोक दिया गया था. इसके बाद बगैर दर्शकों के इसे दोबारा 16 मई से शुरू किया गया था. पिछली बार जब बायर्न म्यूनिख ने खिताब जीता था तब स्टेडियम में 75,000 दर्शक  मौजूद थे. लेकिन इस बार बगैर फैन्स के ही बायर्न म्यूनिख को स्टेडियम में जश्न मनाना पड़ा.

Scroll to Top