अपने 100वें मैच से पहले सुनील छेत्री को क्यों करनी पड़ी थी भावुक अपील ?
4 जून 2018 को छेत्री ने केन्या के खिलाफ लगाई थी अपने मैचों की सेंचुरी

‘कैप्टन फैंटास्टिक’ के नाम से मशहूर भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने आज ही के दिन अपने करियर का 100वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. 100वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले छेत्री, बाईचुंग भूटिया के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. 4 जून 2018 को छेत्री ने केन्या के खिलाफ अपने मैचों की सेंचुरी लगाई थी.

इस मैच से जुड़ा एक और रोचक किस्सा है. मैच से पहले कप्तान छेत्री ने लोगों से भावुक अपील करते हुए मैदान में उनकी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए लोगों से आने को कहा था. छेत्री ने कहा था

“आप लोग हमे सपोर्ट करें और मैच को देखने के लिए मैदान में जरूर आए. आप हमारी आलोचना करें, हमे गालियां दे लेकिन मैदान में हमारे खेल को देखने के लिए जरूर आए”

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान की ये भावुक अपील सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी लोगों से अपील की थी कि वे मैदान में मैच देखने के लिए जाएं. छेत्री की अपील का नतीजा ये हुआ की मैच के सभी टिकट बिक गए. जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी वो आखिर छेत्री की अपील से रंग लाई और मैदान खचाखच भर गया.

सुनील छेत्री ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और अपने 100वें मैच को यादगार बनाते हुए 2 गोल दागे. छेत्री के शानदार खेल की बदौलत भारत ने एकतरफा मैच में केन्या को 3-0 से हरा दिया. भारतीय फुटबाल की ‘गोल मशीन’ सुनील छेत्री अब तक 115 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 72 गोल दागे हैं. ‘ऑल टाइम टॉप गोल स्कोरर’ की लिस्ट में छेत्री 10वे पायदान पर हैं. मौजूदा दौर के फुटबॉलरों में उनसे आगे सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं.

Scroll to Top