पीवी सिंधु और साई प्रणीत की कोर्ट में हुई वापसी
गोपीचंद और पार्क ते सांग की देखरेख में फिर शुरू किया अभ्यास

भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने लगभग साढ़े तीन महीने बाद पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी (Pullela Gopichand Badminton Academy ) में अभ्यास शुरू किया. सिंधु ने सुचित्रा अकादमी में श्रीकांत वर्मा की निगरानी में फिजिकल ट्रेनिंग 5 अगस्त को ही शुरू कर दी थी. शुक्रवार (7 अगस्त) से सिंधु ने मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद (Pullela Gopichand) और कोरियाई कोच पार्क ते सांग (Park Tae Sang) की देखरेख में गोपीचंद अकादमी में अभ्यास शुरू किया.

भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India) ने 7 अगस्त से हैदराबाद के पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में बैडमिंटन राष्ट्रीय शिविर को फिर से शुरू करने का फैसला किया था. ये शिविर ओलंपिक (Olympic) में क्वालीफाई कर सकने वाले 8 खिलाड़ियों के लिए लगाना तय किया गया.

सिंधु के साथ ही बी. साई प्रणीत ने भी अभ्यास ट्रेनिंग सेशन में  हिस्सा लिया.

कैम्प लगाने का फैसला, 1 अगस्त को तेलंगाना सरकार (Government of Telangana) से मंजूरी मिलने के बाद लिया गया था. तेलंगाना सरकार ने 5 अगस्त से खेल गतिविधियों को फिर से शुरू करने की अनुमति दी थी.

अकादमी में प्रशिक्षण लेने वाले 8 खिलाड़ियों में पीवी सिंधु (PV Sindhu), साइना नेहवाल (Saina Nehwal), श्रीकांत किदांबी (Srikanth Kidambi), अश्विनी पोनप्पा (Ashwini Ponnappa), बी. साई प्रणीत (B. Sai Praneeth), चिराग शेट्टी (Chirag Shetty), सात्विकसाईराज रैंकिरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और एन. सिक्की रेड्डी (N. Sikki Reddy) शामिल हैं.

प्रशिक्षण के दौरान खिलाड़ियों की पूरी सुरक्षा और उचित सामाजिक दूरी के मानदंडों को सुनिश्चित करने के लिए अकादमी को कलर जोन में बांटा गया है. ग्रीन जोन और खेल परिसर में सिर्फ खिलाड़ी और कोच को जाने की अनुमति होगी. इसके अलावा सपोर्ट स्टाफ और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए अलग ज़ोन बांटी गई हैं, जिन्हें खेल परिसर में जाने की इजाज़त नहीं होगी.

प्रशिक्षण राज्य सरकार के नियमों के साथ, स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों और एसएआई द्वारा तैयार मानक संचालन प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जा रहा है.

Scroll to Top