UEFA Champions League: Bayern Munich ने छठवीं बार जीता खिताब, PSG को 1-0 से हराया

यूईएफए चैंपियंस लीग (UEFA Champions League) के फाइनल में जर्मन फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख (FC Bayern Munich) ने फ़्रांसिसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (Paris Saint-Germain F.C) को 1-0 से हराकर खिताब पर कब्ज़ा जमाया. बायर्न की चैंपियन्स लीग में ये ओवरऑल छठी और साल 2013 के बाद पहली खिताबी जीत है. वहीँ, पहली बार फाइनल में पहुंची पीएसजी (PSG) की टीम का इंतज़ार और लम्बा खिंच गया.

फाइनल मैच में 59वें मिनट में एकमात्र गोल बायर्न म्यूनिख ने ही किया. किंग्सले कॉमन (Kingsley Coman) ने हैडर से गोल कर जर्मनी के चैंपियन क्लब को जीत दिलाई. इस तरह बायर्न ने यूरोप में अपनी बादशाहत साबित की. इस सीजन में बायर्न म्यूनिख की टीम ने अब तक एक भी मुक़ाबला नहीं हारा.

पीएसजी पिछले कुछ सालों से यूरोप में सबसे महंगी टीमों में से एक रही है . पीएसजी ने नेमार (Neymar Jr.) , काइलिन मबापे (Kylian Mbappé) और एंजेल डि मारिया (Ángel Di María) पर 50 करोड़ डॉलर से भी अधिक धनराशि खर्च की है और उसकी टीम बायर्न के सामने मजबूत दिख रही थी लेकिन वह जीत नहीं हासिल पाए. नेमार और मबापे, दोनों ही खिताबी मुकाबले में फीके रंग में दिखे. दोनों ही खिलाड़ियों ने गोल करने के मौकों को गंवाया.

बायर्न म्यूनिख सर्वाधिक बार चैंपियन्स लीग का खिताब जीतने के मामले में लिवरपूल (Liverpool) के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. अब रीयाल मैड्रिड (Real Madrid) 13 खिताब  और एसी मिलान (AC Milan) 7 खिताब जीत बायर्न से आगे हैं.

Scroll to Top