Women’s World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को मिली फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी
10 जुलाई से 20 अगस्त 2023 के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट, 24 की बजाय 32 टीमें लेंगी हिस्सा

फीफा महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को मिल गई है. जापान के टूर्नामेंट की मेजबानी से पीछे हटने के बाद, फीफा ने इसकी आधिकारिक घोषणा की.

फीफा के निरीक्षण में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को 5 में से 4.1 अंक मिले थे. जापान के हटने के बाद दूसरी सबसे मजबूत दावेदारी कोलंबिया की थी, जिसे 5 में से 2.8 अंक ही मिले. जापान को फीफा के निरीक्षण में 5 में से 3.9 अंक मिले थे. लेकिन जापान ने एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के सात प्रतिनिधियों के मत बंटने की संभावना को देखते हुए दावेदारी की दौड़ से खुद को अलग कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में पहली बार महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है. टूर्नामेंट 10 जुलाई से 20 अगस्त 2023 के बीच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में 24 की बजाय 32 टीमें हिस्सा लेंगी. ऑस्ट्रेलिया, एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) का सदस्य है; इस लिहाज से एशिया में फुटबॉल का लौटना व्यापारिक दृष्टि से भी महत्पूर्ण है और खेल के लिहाज से भी. एशियाई महिला प्रशंसकों में फुटबॉल के प्रति लगाव में इजाफा होने की भी संभावना है. ऐसा हुआ तो अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी एक बड़ा बदलाव हो सकता है. इससे पहले एशिया में चीन ने दो बार (1991 और 2007) फीफा महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी की है. पिछले 8 संस्करणों में 4 बार अमेरिका ने खिताब पर कब्ज़ा जमाया है. दो बार जर्मनी और एक-एक बार नॉर्वे और जापान विश्व विजेता बन चुके हैं.

Scroll to Top