इंग्लिश प्रीमियर लीग: लिवरपूल का 30 साल लम्बा इंतज़ार हुआ ख़त्म, बना चैंपियन
यूएफा सुपर कप और फीफा क्लब वर्ल्ड कप के बाद लिवरपूल का ईपीएल पर भी कब्ज़ा

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में लिवरपूल ने 30 साल का सूखा ख़त्म कर आखिरकार कप पर कब्ज़ा जमा ही लिया. लीग में दूसरे स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी के चेल्सी से 2-1 से हारने के साथ ही इस बात की पुष्टि हो गई की लिवरपूल, प्रीमियर लीग चैंपियन बन चुका है. इंग्लैंड की इस फुटबॉल लीग में 30 साल के लम्बे अंतराल के बाद लिवरपूल का चैम्पियन बनने का सपना पूरा हुआ. इसी के साथ ही अब लिवरपूल के कुल खिताबों की संख्या 19 हो गई है. उससे एक कदम आगे मैनचेस्टर यूनाइटेड, 20 चैंपियनशिप टाइटल लेकर शीर्ष पर बना हुआ है.

लिवरपूल के 31 मैचों में 86 अंक हैं, जो मैनचेस्टर सिटी से 23 अंक आगे है. ट्रेंट अलेक्जेंडर-अर्नोल्ड, मोहम्मद सालेह, फेबिन्हो और सादियो माने के गोलों की मदद से लिवरपूल ने एनफील्ड में खेले गए मुकाबले में क्रिस्टल पैलेस को 4-0 से हरा डाला. लीग में सिटी अब लिवरपूल की बराबरी नहीं कर सकती है, क्योंकि उसके 7 मैच बाकी हैं. इस लिहाज से लिवरपूल का खिताब पक्का हो गया.

लिवरपूल ने इंग्लैंड की प्रतिष्ठित चैम्पियनशिप का आखिरी खिताब 1989-90 में पुराना फर्स्ट डिवीजन फुटबॉल लीग जीता था. इस टूर्नामेंट के नाम बदलने के साथ ही मानो लिवरपूल की किस्मत भी रूठ गई हो. नए फॉर्मेट में लिवरपूल के खेल में गिरावट देखने को मिली और इस दौरान मैनचेस्टर यूनाइटेड और आर्सेनल; फिर चेल्सी और मैनचेस्टर सिटी का ही दबदबा देखने को मिला.

कोरोनावायरस के कारण मार्च में प्रीमियर लीग रोक दी गई थी. 3 महीने के इंतजार के बाद 17 जून से लीग को फिर शुरू किया गया. कोरोनोवायरस के कारण शहर के मेट्रो मेयर ने लोगों को घर पर रहने का आग्रह किया था. बावजूद इसके  हजारों प्रशंसक जश्न मनाने के लिए एनफील्ड पर एकत्रित हुए. क्लब के मैदान में इकट्ठा होने वाले समर्थकों में से कई ने फेस मास्क और कुछ जले हुए फ्लेयर पहने थे.

https://twitter.com/LFC/status/1276262474870861826

लिवरपूल के लिए ये सीज़न शानदार रहा. प्रीमियर लीग के अलावा लिवरपूल ने यूएफा सुपर कप और फीफा क्लब वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया. 2018-19 में लिवरपूल चैंपियन बनने से बस एक कदम दूर रह गई थी.

Scroll to Top