PSA World Rankings: जोशना फिर से टॉप-10 में

भारत की शीर्ष स्क्वैश (Squash) खिलाड़ी जोशना चिनप्पा (Joshna Chinappa) विश्व महिला रैंकिंग (PSA World Rankings) में फिर से शीर्ष 10 में पहुंच गई हैं. 35 साल की जोशना 2016 में पहली बार करियर के सर्वश्रेष्ठ 10वें स्थान पर पहुंची थीं.
पुरुष रैंकिंग में सौरव घोषाल (Saurav Ghosal) एक पायदान फिसलकर 16वें स्थान पर आ गए. इस साल एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन के कारण भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है. दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal Karthik ) के जल्द ही खेल में वापसी की उम्मीद है.

एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन के कारण भारतीय स्क्वाश खिलाड़ियों के लिए यह साल काफी महत्वपूर्ण है. 2014 ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games, Glasgow 2014) में पल्लीकल और चिनप्पा ने महिला युगल में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया था. उनके इस साल के अंत में राष्ट्रमंडल खेलों (बर्मिंघम, ब्रिटेन) (Birmingham 2022 Commonwealth Games) और एशियाई खेलों (हांगझोऊ, चीन)(Asian Games Hangzhou 2022) के लिए फिर से जोड़ी बनाने की उम्मीद है

Scroll to Top