‘प्रोफेसर’ के नाम से मशहूर इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लिया संन्यास
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भ्रष्ट खिलाड़ियों पर बरसे हफीज़

पाकिस्तान के ऑलराउंडर और सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज़ ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. ‘प्रोफेसर’ (Professor) के नाम से मशहूर मोहम्मद हफीज़ (Mohammad Hafeez) ने संन्यास (Retirement) लेकर 18 साल चले लंबे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (International Cricket Career) का अंत कर दिया.

हफीज़ ने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी 20 खेले. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 12,780 रन बनाए. उन्होंने बतौर कप्तान 29 में से 18 टी20 जीते हैं. जबकि 11 में हार मिली है.

41 साल के मोहम्मद हफीज़ ने साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था, जबकि टी-20 वर्ल्डकप 2021 (T20 World Cup 2021) के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हाथों मिली हार उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच साबित हुआ.

हफीज ने दिसंबर 2018 में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वहीं, 2019 के विश्व कप के बाद से उन्हें वनडे टीम में भी मौका नहीं मिला. उन्होंने 2019 के विश्व कप (World Cup 2019) में ही बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ अपना आखिरी वनडे खेला था.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने संन्यास की घोषणा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में कहा कि खेल में भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए खिलाड़ियों को कभी देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैच फिक्स (Match Fixing) करने वाले और देश को धोखा देने वाले खिलाड़ी को कभी खेलने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.

Scroll to Top