IPL 2020 DC vs CSK : तजुर्बे पर युवा जोश पड़ा भारी
दिल्ली ने चेन्नई को 44 रन से हराया

आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स ( Chennai Super Kings ) और दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals ) के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई को 44 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 175 रन बनाए जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 131 रन ही बना सकी.

टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी दिल्ली की टीम ने सधी हुई शुरुआत की और पॉवरप्ले में बिना किसी नुकसान के 36 रन जोड़े. 10 ओवरों के खेल में दिल्ली का स्कोर बिना विकेट खोए 88 रन था. दिल्ली को पहला झटका शिखर धवन (35) के रूप में लगा. शिखर के आउट होने के कुछ ही देर बाद अपना पहला अर्धशतक मारने वाले पृथ्वी शॉ (64) भी चलते बने. टीम को मिली अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की कोशिश में कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला. दिल्ली ने निर्धारित ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए.

176 रनों का पीछा करने उतरी CSK के ओपनर शेन वाटसन (14) और मुरली विजय (10) एक बार फिर से नहीं चल पाए. पॉवरप्ले के ख़त्म होने पर CSK का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 34 रन था. दिल्ली के स्पिनरों ने चेन्नई के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया. इसका नतीजा ये हुआ कि 10  ओवर के बाद CSK का स्कोर 3 विकेट पर 47 रन था. साथ ही रिक्वायर्ड रनरेट भी बढ़ गया था. चेन्नई को जीत के लिए आखिरी 5 ओवर में 82 रनों की दरकार थी. जिसे टीम बनाने में नाकाम साबित हुई और मैच 44 रन से हार गई. आईपीएल में चेन्नई की ये लगातार दूसरी हार है.  

Scroll to Top