IPL 2020 SRH vs KKR : पहली जीत की तलाश में कोलकाता और हैदराबाद

IPL 2020 में Sun Risers Hyderabad (SRH) और Kolkata Knight Riders (KKR), दोनों ही टीमों की शुरुआत हार से हुई है. ऐसे में में दोनों की निगाहें आज का मैच जीतकर पॉइंट टेबल पर खाता खोलने पर होंगी.
मुंबई से पहला मैच हारने के बाद KKR के कप्तान दिनेश कार्तिक के फैसलों पर सवाल उठ खड़े हुए थे. KKR के पास टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी के तौर पर आंद्रे रसेल और इयोन मोर्गन मौजूद हैं. ये दोनों खिलाड़ी किसी भी मैच का पासा पलटने में माहिर हैं. लेकिन कार्तिक का रसेल को ठीक से इस्तेमाल न करना और मॉर्गन का न चलना KKR की मुश्किलें  बढ़ा सकता है.

KKR ने पहले मैच में सुनील नारायण और शुभमन गिल को पारी की शुरुआत करने भेजा था, लेकिन दोनों तेज शुरुआत नहीं दे सके थे. मिडिल ऑर्डर का दारोमदार कार्तिक, नितिश राणा, मोर्गन और रसेल के कन्धों पर होता है. ऐसे में कार्तिक और टीम मैनेजमेंट को ओपनिंग से लेकर मिडल ऑर्डर तक बदलाव करने होंगे. बैटिंग ही नहीं बॉलिंग भी KKR के लिए परेशानी का सबब है. आईपीएल के महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस काफी महंगे साबित हुए थे.

बात SRH की करें तो उनकी भी मुश्किलें KKR से कुछ कम नहीं है. पहले मैच में चोटिल हुए मिशेल मार्श टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.  SRH के मिडिल आर्डर बैटिंग की पोल पहले ही मैच में खुल गयी थी. जीत की ओर बढ़ रही टीम बेयरस्टो के आउट होते ही सिमट गई थी. केन विलियमसन का खेलना अभी भी मुश्किल लग रहा है. वार्नर इस मैच में अफ़ग़ानिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नबी को खिला सकते हैं.

टीमें :

Sun Risers Hyderabad: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अभिषेक शर्मा, बी संदीप, संजय यादव, फेबियन एलेन, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी.

Kolkata Knight Riders: दिनेश कार्तिक (कप्तान) , इयोन मोर्गन, नीतिश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, अली खान, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूस, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल , क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, सुनील नरेन, निखिल नाईक, टॉम बैंटन.

Scroll to Top