भारतीय टीम को हराने के लिए जो रूट का प्लान तैयार !
अपनी सरजमीं पर दुनिया की बेस्ट टीम है भारत- रूट

श्रीलंका को उसी के घर पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से पटखनी देने के बाद इंग्लिश क्रिकेट टीम के हौसले काफी बुलंद हैं. इंग्लैंड को अब भारत के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इंग्लिश कप्तान जो रूट ने भारतीय टीम को हारने के लिए प्लान भी बना लिया है. हाल ही में भारतीय टीम ने अपने बड़े खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का कब्ज़ा जमाया था. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कमजोर भारतीय टीम ने जो कमाल दिखाया उसे देखते हुए रूट ने भारतीय टीम को भारत में हराने के लिए प्लान तैयार कर लिया है. रूट ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद बताया कि भारत को उसकी ही धरती पर हराने के लिए इंग्लिश टीम को क्या-क्या करना होगा.

रूट ये मानते हैं कि श्रीलंका में मिली जीत से उनके खिलाड़ियों में उत्साह है लेकिन भारतीय टीम को भारत में हराना है तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. रूट बखूबी जानते हैं कि भारत को उसी के घर में हराना काफी मुश्किल काम है. रूट ने भारत को अपनी सरजमीं पर दुनिया की बेस्ट टीम करार दिया.

PHOTO: Google Images

श्रीलंका में पहले और दूसरे टेस्ट में क्रम से 228 और 186 रन की मैच जीतने में अहम भूमिका निभाने वाली पारियां खेलने वाले रूट ने कहा कि वे भारत के खिलाफ सीरीज के लिए काफी उत्साहित हैं. रूट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद कहा, ‘हमें उस टीम के खिलाफ चार बहुत अहम मैच खेलने हैं, जो यकीनन अपनी सरजमीं पर दुनिया की बेस्ट टीम है.’

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कुछ सदस्य भारत पहुंच चुके हैं जबकि बाकी खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ खेली गई दूसरे मैच के बाद अब भारत रवाना होंगे. इंग्लैंड के जो खिलाड़ी भारत पहुंच चुके हैं उनको क्वारंटाइन में भेजा जा चुका है जबकि श्रीलंका दौरा खत्म होने के बाद जो क्रिकेटर भारत आएंगे, उन्हें छह दिन क्वारंटाइन होना पड़ेगा। ऐसे में इंग्लैंड टीम को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए महज तीन दिन मिलेंगे। बाकी खिलाड़ी 28 जनवरी को श्रीलंका से भारत पहुंचेंगे.

Scroll to Top