ई-क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज़ लॉन्च, 1 अगस्त से शुरू होगा टूर्नामेंट

दुनियाभर में कोरोना महामारी के बीच कई बड़े टूर्नामेंट भले ही रद्द हो गए हों. लेकिन आप अपने पसंदीदा टीमों और खिलाड़ियों को खेलते हुए देख पाएंगे. ये सब असल दुनिया में तो फिलहाल संभव नहीं है लेकिन गेमिंग एप में आओ अपने खिलाड़ियों को अपने इशारों पर जीत या हार का तोहफा दे सकते हैं. दरअसल, स्पोर्ट्स इन ई-स्पोर्ट्स (SIES) ने एक नए टूर्नामेंट ई-क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज़ के लॉन्च की घोषणा की है.

ये ई-क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज़ गेमिंग एप ‘रियल क्रिकेट 20’ पर खेला जाएगा. कई बड़े ऑनलाइन गेम्स की ही तरह क्रिकेटप्रेमियों के लिए ऑनलाइन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. टूर्नामेंट 1 अगस्त से शुरू होने वाला है और यह मौजूदा कोरोनोवायरस महामारी के कारण ऑनलाइन खेला जाएगा.

प्रत्येक नियमित सीज़न के आखिर में, दो हफ्ते का फ़ाइनल पीरियड होगा, जिसे स्ट्रीम किया जाएगा. साथ ही ग्रैंड फ़ाइनल को लॉकडाउन प्रतिबंधों के कम होने पर लाइव इवेंट के रूप में आयोजित किया जाएगा.

टूर्नामेंट के लिए प्लेटफ़ॉर्म पार्टनर के रूप में ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट प्लेटफ़ॉर्म ई-स्पोर्ट्स गेमिंग लीग(EGL) की पुष्टि की गई है. आयोजकों को उम्मीद है की ईनामी राशि ऑनलाइन गेम खेलने वालों को टूर्नामेंट की ओर आकर्षित करेगी.

Scroll to Top