PMCO के टॉप-5 में इंडियन टीम Entity Gaming

PUBG MOBILE CLUB OPEN FALL SPLIT GLOBALS FINALS के टॉप-5 में भारत से हिस्सा लेने गई टीम Entity Gaming ने जगह बना ली है.  मलेशिया के कुआलालमपुर में ग्लोबल फाइनल में, एंटिटी गेमिंग ने कुल 16 गेम खेले और 157 पॉइंट्स हासिल किए. एंटिटी गेमिंग के फैन्स के लिए दिल तोड़ने वाली खबर ये है कि एंटिटी गेमिंग ने एक भी गेम नहीं जीता, वे कई मौकों पर चूक गए.

ग्लोबल फाइनल में एंटिटी गेमिंग के लिए पहले दिन शानदार रहा और उन्होंने दिन की समाप्ति तीसरी पोजीशन के साथ की. एंटिटी गेमिंग को दूसरे दिन  थोड़ा नुकसान उठाना पड़ा लेकिन स्क्वाड ने तीसरे दिन स्मार्ट पोजिशनिंग, सही मौकों पर लिए गए सटीक निर्णयों से टीम को टॉप-5 पोजीशन पर काबिज करवाया.  

एंटिटी गेमिंग को टॉप-5 में रहने का इनाम भी मिला. टॉप-5 में फिनिश करने पर एंटिटी गेमिंग ने 12,000 डॉलर (लगभग 8.6 लाख भारतीय रुपए) अपने खाते में जोड़ लिए हैं.

एंटिटी गेमिंग ने तो टॉप-5 में फिनिश कर लिया है, लेकिन इंडिया से गई एक टीम और है जिसे थोड़ी और मेहनत करने की ज़रूरत है. SOUL टीम इस समय 12वें पायदान पर है.  

Scroll to Top