YouTube और Activision Blizzard के बीच पार्टनरशिप डील हुई साइन

कॉल ऑफ ड्यूटी(Call of Duty League) के प्रकाशक, एक्टिविज़न ब्लिज़ार्ड (Activision Blizzard) ने गूगल (Google) के साथ पार्टनरशिप कर ली है. एक्टिवेशन ब्लिज़ार्ड, गूगल क्लाउड पर निर्भर गेम होस्टिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर पाएंगे, जबकि यूट्यूबर दुनिया भर में सबसे खास स्ट्रीमिंग पार्टनर होगा. सौदे के हिस्से के रूप में  यूट्यूब (YouTube),  ओवरवॉच लीग (Overwatch League) और कॉल ऑफ़ ड्यूटी (Call of Duty League) लीग के आगामी सीज़न सहित गेम प्रकाशक के सभी बड़े ई-स्पोर्ट्स का एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग पार्टनर बन गया. 

इस सौदे को यूट्यूब (YouTube) के लिए एक बड़ी जीत माना जा रहा है, क्योंकि गूगल (Google) के स्वामित्व वाली यूट्यूब (YouTube) को गेम स्ट्रीमिंग लीडर ट्विच (Twitch) के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा है.

यूट्यूब (YouTube) भले ही दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो साइट है लेकिन वीडियो गेम लाइव स्ट्रीमिंग के मामले में ट्विच (Twitch) ने ही सालों राज़ किया है. इसकी वजह है ट्विच (Twitch) के पास एक्टिविज़न ब्लिज़ार्ड (Activision Blizzard) के एक्सक्लूसिव राइट्स का होना. ट्विच (Twitch) ने ओवरवॉच लीग (Overwatch League) के पहले दो सीजन लाइव कर गेमलवर्स को अपनी ओर खींचा था.  

गूगल (Google) और एक्टिविज़न ब्लिज़ार्ड (Activision Blizzard) के बीच हुई इस डील से ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म, स्ट्रीमिंग सेवाओं, पारंपरिक केबल और नेटवर्क कंपनियों और कंटेंट डेवलपर्स के बीच की जंग और तेज़ होने वाली है. अमेज़न (Amazon) की ट्विच (Twitch) और  गूगल (Google) के यूट्यूब (YouTube) के बीच तो स्ट्रीमिंग वॉर शुरू हो गया है, साथ ही इस प्रतिस्पर्धा में फेसबुक (Facebook) भी उतरने जा रहा है. गेमिंग की लोकप्रियता को भुनाने के लिए फेसबुक (Facebook) अपना लाइव-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म तैयार कर रहा है.

Scroll to Top